बक्सर, अक्टूबर 7 -- शिकायत शहर के पुराना थाना रोड में उखाड़ दिया गया है जलापूर्ति का पाइप पीसीसी ढलाई होने के बाद भी उखाड़े गए पाइप को नहीं जोड़ा गया डुमरांव, निज संवाददाता। पुराना थाना रोड स्थित वार्ड संख्या-21 में उर्दू मध्य विद्यालय के सामने पीएचईडी के घरेलू कनेक्शन पाइप को पीसीसी ढलाई के दौरान तोड़ दिया गया था। इससे कई घरों में जलापूर्ति सेवा बंद हो गई। मामले की शिकायत मुहल्लेवासियों ने नगर परिषद से कई बार की, लेकिन अब तक उस दिशा में सार्थक कार्रवाई नहीं हुई। जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने भी मामले की शिकायत नप के साथ पीएचईडी से की, लेकिन 48 घंटा बितने के बावजूद संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में पेयजल के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। बता दें कि वार्ड संख्या-21 के गड़ेरी टोला, जगनारायण सिंह अस्पताल व पुराना थाना रोड से जुड़े गरी...