जामताड़ा, जुलाई 11 -- जलापूर्ति पाइप चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा मिहिजाम,प्रतिनिधि। रूपनारायणपुर पुलिस ने जलापूर्ति पाइप चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सलानपुर ब्लॉक के हल्दकनाली निवासी पिंटू किस्कू (उम्र-करीब 27 वर्ष), बाराबनी ब्लॉक के सस्ता इलाके के बुदिनाथ किस्कू (उम्र-करीब 30 वर्ष)और विजय मरांडी (उम्र-करीब 24 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन तीनों पर जलापूर्ति पाइप की चोरी में शामिल होने का आरोप है। कुछ दिन पहले बदमाशों ने रूपनारायणपुर चौकी के पास हिंदुस्तान केबल्स कार्यालय गेट के पास केबल्स रोड के किनारे जमीन के नीचे गड्ढा खोदकर चालू जलापूर्ति लाइन का एक बड़ा हिस्सा चुरा लिया था। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अपने स्रोतों का उपयोग करते हुए मामले की जां...