मुजफ्फरपुर, फरवरी 6 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता वार्ड 43 के बांके साह चौक से भोला चौक तक गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त होने पर निगम ने सख्ती दिखाते हुए आईओसी से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि किन परिस्थितियों में आपके द्वारा बिना किसी सूचना के पाइप बिछाने का कार्य किया गया? क्यों नहीं क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन की मरम्मत में होने वाले खर्च की भरपाई आपसे की जाए? नगर आयुक्त के मुताबिक पूर्व में निगम क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने के पहले निगम के अभियंताओं या सीबीडी के माध्यम से सूचित करने का निर्देश देने के बावजूद बिना सूचना के सड़क काटने में जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त होने से आसपास के मोहल्लों के लोगों को पानी के लिए परेशानी हो रही है।

हिंदी...