लातेहार, जनवरी 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बन्द पड़े वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना निर्माण का कार्य जल्द शुरू नही होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कई महीने से जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य बंद रहने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले इस जलापूर्ति योजना का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन अब तक नाममात्र के काम कर उसे अधूरा छोड़ दिया गया है। करीब 27 गांव में जलापूर्ति के लिए पाइप मंगा कर रखे महीनों हो गए। गांवों में जहां पानी टँकी का निर्माण करना था, उसका निर्माण भी अब तक नही किया गया है। उन्होने कहा कि मंगरा कोयल नदी से उन गांवों में पानी सप्लाई करनी है। मंगरा के ऊंचे स्थान पर पानी स्टॉक करने के लिए भी अब तक बड़ा टँकी का निर्माण अधर में लटका हुआ है। विभाग भी इस...