पीलीभीत, जून 17 -- टीवी टावर नलकूप में जेनसेट स्टार्ट कर नलकूप से वार्ड सात में पानी की आपूर्ति सुचारू की गई। दरअसल पिछले दो दिनों से हाई वोल्टेज के कारण तकनीकि अवरोध आने के बाद वार्ड के सैकड़ों घरों में पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी। इस मामले को सुर्खियों में लिया गया तो पालिका की तरफ इस पर संज्ञान लिया गया। नगर पालिका के जलकल विभाग से जुड़े तारिक हसन खां ने बताया कि जेनसेट चला कर जलापूर्ति को सुचारू किया गया है। बता दें कि पिछले दिनो बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एलपी सागर ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह समस्या उठाई थी। बताया गया कि सोमवार को जलापूर्ति को सुचारू करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...