समस्तीपुर, जुलाई 23 -- दलसिंहसराय। बसढिया पंचायत के महनैया, वार्ड संख्या 13-14 में जलापूर्ति ठप होने पर पानी की किल्लत का सामना कर रहे सहनी टोल के लोगों ने सोमवार की देर रात सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के दौरान कई परिवारों ने सड़क पर सोकर सारी रात गुजारी। दलसिंहसराय- समस्तीपुर मार्ग के महनैया में सड़क जाम के कारण बाइक एवं साइकिल तक जाने से लोगों ने रोक दिया था। फलत: छोटी-बड़ी गाड़ियों को अपना मार्ग बदलना पड़ा। वहीं कुछ बड़ी गाड़ियां घंटो जाम में फंसी रही। मंगलवार की सुबह सड़क जाम की जानकारी मिलने पर निकटवर्ती कमरांव पंचायत की मुखिया बिलकिश खातून ने टोले के लोगों को टैंकर से पानी उपलब्ध कराया। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों की पहल पर एसडीओ किशन कुमार के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया। लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी में लो वोल्टेज के कारण नल जल इक...