नवादा, जुलाई 13 -- मेसकौर, रविंद्र कुमार सिन्हा प्रखंड की बिजु बिगहा पंचायत स्थित मेढ़कुरी गांव में जलापूर्ति केन्द्र बंद रहने से ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। दूरदराज से पानी लाने के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है। जिसके कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि मेढ़कुरी गांव के वार्ड नम्बर-5 में मिडिल स्कूल के समीप जलापूर्ति केन्द्र का मोटर विगत दो माह से खराब है। जिसके कारण लोगों के घरों तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। दो महीने से ग्रामीण पेयजल के इधर-उधर भटक रहे हैं। लेकिन विभाग की इसकी सुध नहीं ले रहा है। लिहाजा लोगों की मुश्किलें बरकरार है। ग्रामीण बताते हैं कि दूसरे वार्डों में जाकर पानी लाना पड़ता है, तब जाकर प्यास बुझ ...