मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जलापूर्ति के बावजूद घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे पांच मोहल्ले की तीन हजार से अधिक आबादी हलकान है। जूरन छपरा के रोड नंबर एक, दो व तीन के अलावा डेरा गांव नूनफर और हजम टोली में यह समस्या है। यहां रहने वाले अधिकतर परिवार निगम की जलापूर्ति व्यवस्था या चापाकल के भरोसे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक माह से अधिक समय से जलसंकट है। वार्ड चार के पार्षद मो. सज्जाद के मुताबिक निगम के स्तर से हो रही जलापूर्ति में प्रवाह कम होने से घरों में लगे नलों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। लगातार भूजल स्तर में हो रही गिरावट से यह समस्या हुई है। इस संबंध में निगम के अधिकारियों को जानकारी देते हुए पानी की आपूर्ति ठीक करने को कहा गया है। जानकारों के अनुसार भूजल स्तर कम होने से सबमर्सिबल पंप अपेक्षाकृत कम पानी ...