समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- दलसिंहसराय। बुलाकीपुर पंचायत के मकदमपुर स्थित वार्ड चार के लोगों ने जलापूर्ति की समस्या का निदान नहीं होने पर रविवार को गांव में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे दलसिंहसराय विशनपुर पथ पर यातायात बाधित रहा। जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। भुबनेश्वर राय, टिपु राय, रामसिगारथ रॉय, देवेंद्र राय, साहदेव राय, सरूरव कुमार, धीरज कुमार, सुबोध कुमार, आशिक कुमार, प्रीतम कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य की ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से जरूरत के पानी के लिये सभी को परेशान होना पड़ता है। मवेशियों को भी दिक्कत हो रही हैं । शिकायत करने पर आश्वासन मिलता है। लेकिन अनियमित एवं अनिश्चित जलापूर्ति की समस्या का निदान नहीं किया गया है। सड़क जाम में शामिल ग्रामी...