सासाराम, मई 10 -- सासाराम, नगर संवाददाता नगर निगम सासाराम के आधा दर्जन से अधिक वार्डों में जलापूर्ति की समस्या को लेकर नगर आयुक्त विकास कुमार ने शनिवार को बैठक की। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बताया गया कि वार्ड 5, 7, 11, 16, 17 एवं 18 में जलापूर्ति की समस्या आ रही है। जिसके संबंध में संबंधित वार्ड पार्षदों द्वारा अवगत कराया गया है। जिससे लोगों को गर्मी में जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में वार्ड पार्षद खुशबुन कुरैशी, अमित कुमार, शैलेश कुमार, कलावती देवी, सुकान्ती देवी एवं सुनील कुमार मौजूद रहे। सुकांती देवी ने न्यू एरिया में पाइप फटने से जलापूर्ति की समस्या को विस्तार से बताया। नगर आयुक्त ने समस्या का जल्द समाधान की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...