कुशीनगर, मई 14 -- पडरौना, निज संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता व सीडीओ गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में जिला पेयजल स्वच्छता समिति व जल जीवन मिशन ग्रामीण और शहरी निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जल निगम के कार्यों के अंतर्गत चरण 1, 2, 3 व 4 के लक्ष्य, ओवर हेड टैंक, नल कनेक्शन, पाइप लाइन बिछाने, रोड रेस्टोरेशन, पाइप फिटिंग तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत टंकी निर्माण हेतु भूमि की अनुपलब्धता आदि की समीक्षा की गई। मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम को पृच्छा के क्रम में अधिशासी अभियंता जल निगम व कार्यदायी संस्था एनसीसी तथा के संबंधित अधिकारी के द्वारा चरण वार ओवरहेड टैंक, पाइप लाइन डिस्ट्रीब्यूशन, ट्यूबवेल बोरिंग, पंप हाउस और आच्छादित जलापूर्ति वाले गांवो सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गई। डीएम ने निर्देशित किय...