जमशेदपुर, जून 16 -- मानगो में जलसंकट से त्रस्त लोगों ने आंदोलन का मन बना लिया है। नगर निगम और पेयजल स्वच्छता विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को नियमित पेयजल नहीं मिल रहा है। चार महीने से पानी की किल्लत ने हजारों परिवारों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। पानी संकट का सबसे बड़ा कारण पाइपलाइन से अवैध मोटर लगाकर पानी खींचना और जलापूर्ति विभाग द्वारा निगरानी नहीं करना है। मोहल्लों में लोगों ने बैठक कर सामूहिक निगरानी समिति, वाटर पुलिस और जुर्माना प्रणाली (पेनाल्टी सिस्टम) लागू करने की मांग की है। लोगों में यह भी संदेश दिया गया कि अब नहीं चेते तो कल नल से भी उम्मीद मत रखना। मानगो के समतानगर, आजादनगर, जवाहरनगर सहित अन्य इलाकों में जलसंकट के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस बीच लोग यह भी पूछने लगे हैं कि हर साल जल संकट की स्थिति क्यों होती है? अवैध ...