जमशेदपुर, जनवरी 30 -- जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने बुधवार को टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी के संग बैठक की और क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं को गंभीरता से रखते हुए त्वरित समाधान की मांग की। एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में विधायक पूर्णिमा साहू ने जलापूर्ति, सीवरेज, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों के लिए नए बिजली कनेक्शन पर सिक्योरिटी राशि जमा करने के नियम से छूट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ये लोग समाज के सबसे निचले पायदान पर हैं और इनके लिए विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें। साथ ही गोलमुरी क्षेत्र की रिफ्यूजी कॉलोनी में पानी क...