जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक तथा जनहित से जुड़ी समस्याएं रखीं और ज्ञापन सौंपे। लोगों ने भूमि विवाद, अवैध कब्जा और जान से मारने की धमकी, वृद्धा पेंशन भुगतान, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने, नाली निर्माण, विद्यालय फीस माफी और नामांकन जैसी समस्याएं प्रस्तुत कीं। इसके अलावा बिल्डरों से जुड़ी शिकायतें, अतिक्रमण की समस्या, पीएमईजीपी ऋण में धोखाधड़ी, न्यायालय आदेशों का अनुपालन, कॉलेज प्रवेश, फिल्म शूटिंग की अनुमति, मंईयां सम्मान योजना से संबंधित आवेदन, बंदी पारिश्रमिक भुगतान, भूमि अधिग्रहण, घरेलू विवाद, चौकीदार भर्ती, ...