बागपत, मार्च 1 -- छपरौली परियोजना के तहत शनिवार को जलागम विकास समिति कुर्डी की बैठक तिलवाड़ा ग्राम में आयोजित हुई, जिसमें जल संरक्षण और कृषि विकास पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष ओमपाल सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि डॉ. हीरा लाल रहे। बैठक में मार्च 2025 में प्राप्त होने वाली लिमिट के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। तालाब संरक्षण व पर्यावरण बचाने का संदेश वक्ताओं ने जल, जंगल और जमीन बचाने की जरूरत पर जोर देते हुए मॉडल ग्राम बनाने की अपील की। बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों और महिला सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद तिलवाड़ा तालाब का निरीक्षण किया गया। तालाब के पास पौधारोपण भी किया गया। बैठक में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. रूपिंद्र ओबरॉय, सीएमएस बेंगलुरु शिवकुमार, उप कृषि निदे...