झांसी, जनवरी 15 -- गुरुवार को गांवों से शहर तक मकर सक्रांति पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया। ब्रह्ममुहूर्त में नदी, तालाब, पोखरों, नहर सहित अन्य जलस्रोतों पर आस्था का मेला लगा रहा। भक्तों ने डुबकी लगाई और भगवान सूर्यदेव को अघ्र्य दिया। पूजन किया। फिर राशियों के अनुरूप दानपुण्य कर अक्षयफल की कामना की गई। कहीं-कहीं मेले का लोगों ने लुत्फ उठाया। मंदिरों से लेकर घरों तक उल्लास से पर्व मनाया गया। बाजारों में गजब रौनक रही। तिल, लाई, चना, काजू, बादाम, खोवा से बने आइटमों खूब बिके। गुरुवार को मकर संक्रांति पर बेतवा नदी, पहूंज डैम, रेलवे डैम, पारीछा, आल्हाघाट, राजघाट नहर, लक्ष्मीतालाब, मध्य प्रदेश के उन्नाव स्थित बालाधाम, ओरछा की वेतवंती पर आस्था का मेला लग गया। सुबह यहां इतना भीड़ थी कि पैर रखने की जगह न रही। बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाओं और पुुरुषों ने ...