सिमडेगा, अक्टूबर 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिविल कोर्ट परिसर में मंगलवार को जिले के सभी सीओ एवं नप प्रशासक के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकार के अध्यक्ष सह पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने की। बैठक में बताया गया कि उच्च न्यायालय ने सभी जिलों से नदी, तालाब, नाला, डैम आदि जलस्रोतों पर अतिक्रमण की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है। मौके पर सीओ ने बताया कि जिले में किसी भी प्राकृतिक जलस्रोत जैसे कि नदियों,तालाबों,नालों या डैम पर अतिक्रमण नहीं हुआ है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से इन क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का सतत प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इन स्थलों पर कचरा डंप करने जैसी गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है। मौके पर बीडीजे ने निर्देश दिया कि जलस्रोतों के सौंदर्यीकरण हेतु ठोस पहल की जाए। ताकि इनका महत्व और उप...