सीतामढ़ी, जुलाई 17 -- सीतामढ़ी। जिले में भू-जल स्तर में लगातार आ रही गिरावट को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता देखी जा रही है। बुधवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के जल स्रोतों के संरक्षण, जल आपूर्ति की स्थिरता तथा जल संकट से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में उत्तरी बिहार के मुख्य अभियंता रामचंद्र पांडे, प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के मुख्य अभियंता प्रद्युम्न शर्मा, अधीक्षण अभियंता मनोज मनोहर समेत संबंधित कार्यपालक अभियंता व ठेकेदार उपस्थित रहे। जहां जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जल संकट को हल्के में लेने का समय अब नहीं है, इसलिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाने होंगे। अवैध रुप से निजी स्तर पर...