खगडि़या, जुलाई 21 -- खगड़िया, नगर संवाददाात अब नदियों के जलस्तर में धीरे धीरे वृद्धि होने लगी है। ऐसे में जलस्तर वृद्धि के साथ ही हर गतिविधि पर पूरी तरह से नजर रखनी है। इसमें किसी भी प्रकार की सुस्ती बर्दाश्त नहंी की जाएगी। यह बातें डीएम नवीन कुमार ने रविवार को गोपनीय शाखा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक के दौरान उन्होंने नदियों के जलस्तर में बीते कुछ दिनों में हुई वृद्धि के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं उन्होंने सभी अधीनस्थों को निर्देश दिया कि वे लोग सीओ को निर्देश दें कि प्रत्येक दिन अपने अपने क्षेत्र में वे रिपोर्ट दें कि जलस्तर वृद्धि से बांध के भीतर रह रहे आबादी वाले क्षेत्र अथवा मैदानी इलाके में कोई प्रभावित तो नहीं हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को निर...