अररिया, जून 4 -- जोकीहाट, (एस)। नेपाल में हो रही बारिश की वजह से प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बकरा की जलस्तर में वृद्धि हुई है। इससे से बकरा नदी में कटाव की आशंका बढ़ गई है। जिससे बकरा नदी किनारे बसे गांव के लोगों में चिंता बढ़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक जारी कटाव की वजह से बकरा नदी के ठीकाने पर बसे मझवा व रमरई की अस्तित्व खतरे में है। नदी की जल जल स्तर में वृद्धि के साथ इन गांव में कटाव की रफ्तार तेज हो जाती है। कमोवेश यही हाल रहरिया, फरसाडांगी, मटियारी, कुर्सेल, बलुवा, बड़डेंगा, करहरा, इशरवा, बेगना आदि गांव की भी है। हालांकि फिलहाल स्थिति समान्य है। लेकिन हर साल की तरह इस साल भी जल स्तर में हो रही वृद्धि से नदी किने बसे करीब एक दर्जन गांव में कटाव का खौफ बना हुआ है। दर असल बाढ़ बारिश के दिनों में बकरा नदी किनारे गांव में हर साल तबाही...