लखीसराय, अगस्त 7 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। किऊल नदी और गंगा नदी में बुधवार को भी जलस्तर में वृद्धि से किसान चिंतित हो गए हैं। बाढ़ से दियारा की फसलें डूबती जा रही हैं। कई किसानों ने बताया कि पानी का बढ़ना नहीं रुका तो भारी क्षति की संभावना है। दूसरी ओर सूर्यगढ़ा से शाम्हो, टोटहा, अकहा, कूल्हा की ओर जाने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन गांवों के घरों के पास पानी है। खेतों में लगी फसल डूब गई है। सभी घाट डूब गए हैं। दूसरी ओर बारिश के कारण अभी भी जल-जमाव टाल क्षेत्र के खेतों में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...