मऊ, जुलाई 16 -- दोहरीघाट। सरयू नदी के जलस्तर में बीते 24 घंटे में 27 सेमी कमी आई है, लेकिन लहरों में उफान तेज है। धारा के वेग में कोई कमी नहीं आई है। पानी घटने से तटवर्ती इलाकों में कटान का खतरा बढ़ गया है। वहीं जलस्तर में कमी आने से सरहरा पुरवे के सामने कटान का खतरा बढ़ गया है। हवा के झोंके साथ नदी की लहरें तट से टकरा रहीं हैं, जिससे अभी रेतीली भूमि रुक-रुककर कट रही है। इस परिस्थिति में ग्रामीणों में भय का माहौल है। मंगलवार को भी सुबह से ही गौरीशंकर घाट स्थित मीटर गेज पर जलस्तर घटते क्रम में दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में जलस्तर में 27 सेमी की कमी दर्ज की गई। सोमवार को सरयू का जलस्तर 68.12 मीटर था, जो मंगलवार को घटकर 67.85 मीटर हो गया। सरयू नदी अब खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 2.05 सेमी नीचे बह रही है, जिससे तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा कु...