छपरा, जुलाई 21 -- डोरीगंज, एक संवाददाता । गंगा, सोन व सरयू के जलस्तर में आई गिरावट से दियारा व तटीय इलाकों के लोगों को राहत की सांस जरूर मिली है लेकिन बाढ़ का खतरा अभी भी टला नहीं है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश मे हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण गंगा, सरयू व सोन के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही थी, लेकिन रविवार से डोरीगंज के इलाकों में पानी घटने लगा है जिसके कारण दियारा व तटीय इलाकों के लोगों ने राहत है। बताते चलें कि सदर प्रखण्ड के बड़हरा माहजी, चकिंया, कुतुबपुर, दयालचक, सबलपुर, सुरतपुर, रायपुर बिदगांवा तथा बलवन टोला समेत करीब 12 गांव के लगभग चार हजार आबादी प्रभावित हो गयी थी। इसमें 350 से अधिक लोग घर खाली कर दूसरे जगह पलायन होने पर मजबूर हो चुके थे। आरा-छपरा पुल से लगभग संपर्क भंग हो चुका था। लोग दो से तीन फी...