उन्नाव, सितम्बर 8 -- उन्नाव। गंगा का जलस्तर में लगातार बढ रहा है। इससे कटरी क्षेत्र के गांवों में दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं। तटवर्ती इलाकों में कटान का खतरा बढ़ने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सदर तहसील की ग्राम पंचायत रौतापुर में कटान होने के बाद सिंचाई विभाग फ्लड वर्क कराने में जुटा है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई दिनों से रुका पानी गांवों में फिर जाने लगा है। रविवार शाम चार बजे गंगा का जलस्तर 112.990 मीटर तक पहुंच गया, जब कि शनिवार को 112.870 मीटर था। जलस्तर बढ़ने से सदर तहसील के ग्राम पंचायत रौतापुर में बड़े स्तर पर कटान हो रही है। बाढ़ की जद में एक मंदिर आ गया है, जिसे बचाने के लिए सिंचाई विभाग जुटा है। एक्सईएन शारदा गगन शुक्ला ने बताया गंगा का जलस्तर ऊपर नीचे से होने कटान की संभावनाएं अधिक हो जाती है। रौतापुर ग्राम पंचायत में कटान रोकने ...