प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज। गंगा-यमुना का जलस्तर फिर बढ़ने की आशंका से कछारी इलाकों में रहने वालों के साथ नगर निगम भी डरा है। नगर निगम ने बाढ़ का पानी हटने के बाद मोहल्ले और सड़कों की सफाई शुरू कर दी। रिवर फ्रंट रोड से भी बाढ़ के साथ आई मिट्टी हटाई जा रही है, लेकिन पक्के घाटों की अभी सफाई नहीं की जा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में घोषित देश में सबसे खूबसूरत घाटों पर इस समय कोई नहीं जा रहा है। घाट की दशा देखकर लोग दूर से लौट जा रहे हैं। घाटों पर एक से दो फीट तक मिट्टी जमी है। बाढ़ का पानी हटने के बाद नगर निगम ने मोहल्लों के साथ घाटों को भी साफ करने की योजना बनाई। तय हुआ था कि सोमवार से घाटों की सफाई शुरू होगी, लेकिन जलस्तर फिर बढ़ने की संभावना को देखते हुए नगर निगम ने कुछ समय के लिए टाल दिया। नगर निगम के अर अभियंता राम सक्सेना न...