अमरोहा, अगस्त 9 -- तिगरी गंगा का जलस्तर रोजाना बढ़ता जा रहा है। बीते वर्ष के रिकार्ड को तोड़ते हुए जलस्तर 201.10 मीटर पहुंच गया है। जबकि बीते वर्ष 200.70 मीटर तक जलस्तर पहुंचा था। दस से अधिक गांवों में दो फीट तक पानी पहुंच गया है। खादर क्षेत्र के हालात बेकाबू हो गए हैं। ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई हैं। खेतों से चारा लाने के लिए किसानों को ट्यूब का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं नाव से ग्रामीण किसी तरह गांव से गजरौला काम से आ रहे हैं। जलस्तर अभी और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड में लगातार बारिश होने पर बिजनौर बैराज पर पानी का दबाव बढ़ गया है। आलम यह है कि बिजनौर से मुजफ्फरनगर जनपद को जाने वाले रास्ते तक पानी भर गया है। जिसके चलते आवागमन रोक दिया गया है। यही वजह है कि बिजनौर से रोजाना लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। 218967 ...