सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बनगाई नानकार गांव में कटान की सूचना पर रविवार को एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने तहसीलदार रविकुमार सहित अन्य राजस्वकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। वस्तुस्थिति से रूबरू होने के बाद मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। नदी के जल स्तर घटने से गांव के उत्तर कृषि योग्य भूमि की नदी कटान कर रही है। इसको लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। गांव पर पहुंचे एडीएम को मौके पर मौजूद फूलचंद, राजेंद्र चौधरी, शत्रुजीत चौबे,अदालत, बाबूलाल, अमित यादव, अशोक यादव, वीरेंद्र, लालता, मंटू, रूपेश चौधरी आदि ने कटान से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। साथ ही राप्ती नदी द्वारा कटान की समस्या का समाधान कराने की मांग दोहराई। इस पर एडीएम ने वहां पत्थरों का ठोकर बनवाने की बात कही है, जिससे कटान को...