हाजीपुर, अगस्त 18 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि गंगा नदी का जलस्तर घटने के साथ ही बाढ़ग्रस्त इलाकों में बिजली सप्लाई फिर से बहाल हो गई है। यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. सौरभ कुमार ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि राघोपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी फीडरों एवं हरवंशपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े तेरसिया 11 केवी फीडर में बिजली सप्लाई फिर से बहाल हो गई है। बिजली सप्लाई बहाल होने से हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के लोग राहत की सांस ली है। विद्युत कार्यपालक अभियंता कहना है कि कुछ जगहों पर मेंटेनेंस कार्य कर बिजली सप्लाई बहाल करने किया जाएगा। बिदुपुर के सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि कुछ जगहों को छोड़कर सभी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बहाल हो गया है। कुछ बाढ़ग्रस्त इलाकों में बिजली बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए बिजली कंपनी त्वरित ...