कटिहार, अक्टूबर 16 -- कटिहार, एक संवाददाता जलस्तर घटने के बाद जगह-जगह पर कटाव हो रहा है। सभी नदियों में गंगा, कोसी, बरंडी, कारी कोसी और महानंदा नदी अपने किनारे भाग में कहीं-कहीं पर कटाव कर रही है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि बरंडी नदी को छोड़कर सभी नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर से नीचे उतर गया है। बरंडी नदी का जलस्तर डु़मर गांव में एनएच 31 के समीप चेतावनी स्तर से 9 सेमी ऊपर है। उन्होंने बताया कि अगले 12 घंटे के बाद से इस नदी का जलस्तर भी चेतावनी स्तर से नीचे उतर जायेगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को महानंदा नदी का जलस्तर झौआ में 29.59 मीटर से 16 सेमी घटकर 29.43 मीटर पर,बहरखाल में 29.32 मीटर से 16 सेमी घटकर 29.16मीटर पर, आजमनगर में 28.64मीटर से 16सेमी घटकर 28.48 मीटर पर, धबौल में 28.04मीटर से 15सेमी घटकर 27.8...