बिजनौर, अगस्त 28 -- बिजनौर। बुधवार को गंगा का जलस्तर अब खतरे के निशान से लगभग 80 सेंटीमीटर नीचे हो गया है। मंगलवार को बैराज पर जलस्तर 219.20 मीटर दर्ज किया गया। गंगा बैराज में 1,30,588 क्यूसेक पानी बह रहा है, जबकि भीमगोड़ा बैराज, हरिद्वार से 1,28,276 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। मंगलवार को गंगा बैराज में करीब 1,30, 588 क्यूसेक पानी बह रहा है। बैराज पर जलस्तर 219.20 मीटर दर्ज किया गया। जोकि खतरे के निशान से लगभग 80 सेंटीमीटर नीचे है। मंगलवार की सुबह भीमगोड़ा बैराज हरिद्वार से 1,28,276 क्यूसेक पानी बह रहा है। मध्य गंगा बैराज खंड 5 के एक्सईन बृजेश मौर्य ने बताया कि कई दिनों से गंगा का जलस्तर घट बढ़ रहा है। 24 घंटे कंट्रोल रूम के माध्यम से जलस्तर की मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासन ने गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें। साथ ...