सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित बाजितपुर गांव इन दिनों गंभीर जल संकट से जूझ रहा है। भीषण गर्मी और भूजल स्तर में आई अप्रत्याशित गिरावट ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी है। गांव में करीब 3000 की आबादी है। शहर के अधिकतर चापाकल या तो पूरी तरह सूख चुके हैं या नाममात्र पानी दे रहे हैं। सरकारी नलजल योजना के तहत लगाए गए नल भी मरम्मत के अभाव में बंद हैं। नतीजा यह है कि इस गांव की बड़ी आबादी हर दिन पानी के एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में लगभग सौ से डेढ़ सौ चापाकल अब पानी नहीं दे रहे। चापाकलों के सूखने से पीने के पानी का संकट गहरा गया है। कुछ गिने-चुने चापाकल जो चालू हैं, उनसे भी काफी मेहनत के बाद थोड़ी मात्रा में पानी मिल रहा है। इससे लोगों को प...