गंगापार, मई 27 -- नारीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके में जलस्तर गिर जाने से ज्यादातर हैंडपंप पानी देना बंद कर दिए हैं। जिनसे पानी मिल रहा है वहां लंबी लाइन लग रही है। ग्राम पंचायत देवरा के मोजरा पटिवार सरसी आदिवासी बस्ती और सुरबल सहनी पहड़ी तथा फुलतारा पहड़ी पर पानी का बहुत बड़ा संकट हो गया है। यहां के लोग दूसरे मोजरे से पानी भरने जाते हैं। सुबह-शाम हैंडपंप पर भारी भीड़ रहती है। हैंडपंप से ज्यादा पानी निकल जाने पर रुक-रुककर पानी निकलने लगता है। इन जगहों पर जादा हैंडपंप नहीं है। जो हैं भी वह खराब हैं या पानी नहीं देते जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। पैदल व साइकिल से पानी ढोने को ग्रामीण विवश हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि खराब हैंडपंप बनवाए जाए तथा पानी की समुचित व्यवस्था की जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...