गंगापार, मई 30 -- इलाके में जलस्तर गिर जाने से ज्यादातर हैंडपंपों ने पानी देना बंद कर दिया है। कुछ यही हाल सबमर्सिबल का भी हो गया है। जिन हैंडपंपों से पानी मिल रहा है वहां लंबी लाइन लग रही है। वहीं पानी के अभाव में लोगों को दूर- दराज से पानी ले आने के लिए विवश होना पड़ रहा है। मोजरा पहाड़ी इलाकों के पाल बस्ती, आदिवासी बस्ती और पटेहरा, सलैया खुर्द, दसौती, सिरहिर, सलैया कला, दिघलो, जोरा, बहेरा, सिंहपुर आदि पहाड़ी क्षेत्रों में पानी का बहुत बड़ा संकट हो गया है। यहां के लोग दूसरे मजरे से पीने का पानी लाते हैं। सुबह-शाम हैंडपंप, कुंओ पर भारी भीड़ रहती है। हैंडपंप से ज्यादा पानी निकल जाने पर रुक-रुक कर पानी निकलने लगता है। इन जगहों पर ज्यादा मात्रा में हैंडपंप नहीं है। ठीक हैंडपंपों से सुबह तो दस बीस बाल्टी पानी निकलता है पर दोपहर में पानी निकल...