उन्नाव, सितम्बर 19 -- गंजमुरादाबाद। गंगा नदी का जलस्तर घटने से तलहटी क्षेत्र में खेती खुलने लगी है। साथ ही किसानों से बोई गई फसलों की बर्बादी भी नजर आने लगी है। जिससे फसलें बर्बाद होती देख किसान अब सरकारी सहायता के लिए प्रशासन से उम्मीद संजोए बैठा दिख रहा है। ज्ञात हो गंगा नदी का जलस्तर धीरे धीरे कम हो रहा है परिणामस्वरूप तलहटी क्षेत्र की खेती खुलने लगी है अब पानी निकलने से खेतो में खड़ी फसलों की बर्बादी भी नजर आने लगी है। गौरतलब हो कटरी क्षेत्र के गांव गहर पुरवा, बगिया, भिखारी पुरवा, कुंशी, भिखारी पुरवा, भगवंत पुरवा, गढ़ेवा, भटपुरवा, मुन्नी पुरवा, खैरुद्दीनपुर, कटरी गदनपुर आहार आदि सहित तलहटी क्षेत्र के करीब आधा सैकड़ा गांव बाढ़ की चपेट में आए तथा इन गांवों के किसानों से बोई गई मक्का, उड़द, मूंग, खीरा, करेला, तोरई, भिंडी व मिर्च आदि सहित अन्य...