गाजीपुर, अगस्त 8 -- गाजीपुर (रेवतीपुर)। रेवतीपुर ब्लॉक क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव में बाढ़ का पानी जैसे जैसे कम हो रहा है। पीड़ित लोगों में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी घटने के साथ ही उस जगह से दुर्गंध बदबू होने से गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधित चिंताएं सताने लगी है। ग्रामीण ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ का पानी उतर रहा है। दवा का छिड़काव विभाग द्वारा कराया जाए ताकि अन्य बीमारी डायरिया, हैजा, टाइफाइड का खतरा से बचा जा सके । ग्रामीणों ने बताया कि इस समय सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले जानवरों का खतर बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...