फतेहपुर, सितम्बर 15 -- औंग। गंगा का जलस्तर कम होने के साथ ही गंगा अब खतरे के निशान से 34 सेंमी नीचे बहने लगी है। जिससे गांव के मुहानों के साथ ही रास्तों में भरा पानी भी कम होने लगा है। गंगा का पानी कम होने के बाद कानपुर नगर की नरवल तहसील क्षेत्र के खागल बाबा सहित महुआ घाटी में बने राहत शिविरों से बाढ़ प्रभावित गांव के परिवारों ने पलायन कर गांव वापसी शुरू कर दी है। बीते दिनों गंगा के जलस्तर में लगातार होने वाले इजाफे के कारण खागल बाबा बाढ़ राहत शिविर में बेरीनारी, रामघाट के 120 परिवारों ने शरण ली थी। जबकि महुआ घाटी में बने राहत शिविर में जाड़े का पुरवा व नयाखेड़ा के 55 परिवार शरण लिए हुए थे। लेकिन रविवार को पानी कम होने के बाद खागल बाबा से 35 व महुआ घाटी से 20 परिवारों ने गांव वापसी कर ली। वहीं सदनहा, बिंदकी फारम सहित तीन गांव के रास्तों में भ...