प्रयागराज, जुलाई 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा-यमुना का जलस्तर रविवार से भले ही कम हो रहा हो लेकिन राहत शिविरों में प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वो लोग शिविर में इसलिए आए हैं क्योंकि उनके घर तक पानी पहुंच रहा है। आने वाले लोगों को राहत शिविर में जगह दी गई। इस बीच राहत शिविरों में मेडिकल टीमों को तैनात कर दिया गया है। यहां त्वचा रोग, पेट के मरीजों की संख्या बढ़ी है। गंगा और यमुना का जलस्तर पिछले दो दिनों से कम हो रहा है, लेकिन राहत शिविरों में रहने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। रविवार को जहां 205 लोग राहत शिविर में थे, वहीं सोमवार को इनकी संख्या 215 हो गई। पूछने पर लोगों ने बताया कि पानी घर में पहुंचा था। अभी भी वहीं हैं। एक दो दिन यही सोचा की पानी कम हो जाएगा तो ठीक है, लेकिन आज भी उनका घर ब...