मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- क्षेत्र के ग्राम नगला रााई स्थित मदरसा दारुल किराअत हसनिया में सालाना जलसे का आयोजन किया गया। इस जलसे में हजारों लोगों ने शिरकत की। मुख्य अतिथियों ने दीनी शिक्षा के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोगों से दुनियावी तालीम पर भी जोर दिया। इस अवसर पर कुरआन हिफ्ज करने वाले 18 बच्चों को दस्तारबन्दी की गई एवं उन्हें प्रमाण पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। ग्राम नंगला राई स्थित मदरसा दारुल किरात हसनिया में सालाना जलसा आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कारी अब्दुल हसन आज़मी देवबंद ने की, जबकि संचालन मुफ्ती मोहम्मद बिलाल कासमी ने किया। इस मौके पर क्षेत्र और आसपास के कई गांवों से हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने मुस्लिम समाज के हजारों लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को दीनी शिक्षा के ...