सहारनपुर, फरवरी 26 -- नानौता क्षेत्र के गांव बुंदुगढ़ में आयोजित जलसे में उलेमाओं ने कुरान शरीफ पढ़ने और नमाज को पाबंदगी के साथ पढ़ने पर जोर दिया। क्षेत्र के गांव बुंदुगढ़ स्थित मदरसा दारुल उलूम इमदादिया कासमिया में आयोजित जलसे में अंबेहटा स्थित मदनी मदरसा के नाजिम हजरत मौलाना हबीबुल्लाह मदनी ने बयान करते हुए कहा कि बिना मेहनत किए इंसान किसी कामयाबी की मंजिल पर नहीं पहुंच सकता। उन्होंने रमजान शरीफ के रोजे और कुरान पाक की तिलावत की फजीलत बयान करते हुए पाबंदगी के साथ वक्त पर नमाज पढ़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुसलमान के लिए नमाज फर्ज है उसी तरह से रमजान शरीफ के रोजे भी फर्ज हैं। जलसे को मदरसा प्रबंधक मौलवी फुरकान खान व मौलाना वलीउल्लाह खान आदि उलेमाओं ने भी खिताब फरमाया। जलसे का संचालन कारी आस मोहम्मद ने तथा अध्यक्षता मौलाना...