मुरादाबाद, फरवरी 14 -- शब- ए- बारात पर जामा मस्जिद मरकज कुरैशियान मदरसा फैजुल इस्लाम का सलाना जलसा का आयोजन किया। जिसमें मौलाना अखलाक मौलाना, कारी जमशेद , मौलाना यामीन , मौलाना अब्दुर रेहमान नदवी, मौलाना सुऐब नदवी, मौलाना नदीम , हाजी फ़हीम , हाजी याकूब, हाफिज शरीफ़, मौजूद थे। दो लड़को ने क़ुरआन हाफिजा मुकम्मल किया,15 लड़कों ने क़ुरआन नज़िराह, मुकम्मल किया। मुसलमानों से अपील की कि अल्लाह के बताए रास्ते पर चले रोजे नमाज कि पाबंदी करें और गुनाह से बचे अपने बच्चों को पढ़ाए उनका भविष्य बनाए खुराफातों से बचे। जलसा में सब हाफिज को पगड़ी बांधी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...