रामपुर, नवम्बर 5 -- नगर में सोमवार रात से हजरत शेख भूरे शाह बाबा के आस्ताने पर पांच दिवसीय सालाना उर्स का आगाज जलसे के साथ हुआ। जलसे में दूर-दराज से आए उलेमा-ए-हजरात ने ओलियाओं की शान में तकरीरें कीं और अमन-ओ-भाईचारे का पैगाम दिया। नातख्वानी से माहौल रूहानी रंग में डूब गया। दरगाह परिसर में क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचे। उर्स के दौरान अगले चार दिनों तक रात में कव्वालियों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मशहूर कव्वाल पार्टियां सूफियाना कलाम पेश करेंगी। इस मौके पर उर्स कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...