हाजीपुर, नवम्बर 8 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र। भारतीय जल सेना में तैनात पेटी ऑफिसर दीपक कुमार के असामयिक निधन पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विशिष्ट क्लेम सेटलमेंट के तहत उनकी पत्नी रौशनी कुमारी को 50 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया। यह जानकारी अमित कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दी। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय दीपक कुमार का सैलरी खाता स्टेट बैंक में होने के कारण बैंक द्वारा यह विशेष सेटलमेंट किया गया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी जनकल्याणकारी बीमा योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इसी अवसर पर मालती देवी और बाबूलाल पासवान को भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा राशि प्रदान की गई। स्टेट बैंक बिदुपुर शाखा प्रबंधक चंद्र...