महाराजगंज, नवम्बर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी भारत खंड में इस्लाहे अकायेद व ईमान कांफ्रेस जलसे का आयोजन किया गया। इसमें अमन चैन और तरक्की की दुआ की गई। इसमें सिवान (बिहार), खड्डा कुशीनगर, गोरखपुर, पड़रौना, संतकबीर से सायर, खतित ने हिस्सा लिया। मौलानाओं ने अल्लाह के बताए रास्ते पर चलने की सभी से अपील की। जलसे की शुरुआत तिलावते कलाम ए पाक जनाब मौलाना अबरार अहमद अमजनी ने की। वहीं नात शरीफ पढ़ते हुए कारी अकबाल फैजी पडरौना, जनाब शहजादे खतिबूल बराहीन हबीबूल ओलमा मौलाना हबीबूर रहमान संतकबीरनगर तकरीर में कहा कि हमारे नबी ने हमें बताया कि हमे अपने पड़ोसियों पर ध्यान देना चाहिए, चाहे वह किसी भी मजहब का हो। यदि पड़ोसी भूखा है तो उसको खाना खिलाना चाहिए और किसी भी मुश्किल में हो तो उसकी परेशानी में साथ देना चा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.