बहराइच, फरवरी 20 -- कैसरगंज, संवाददाता। मदरसा अलजामे अतुन नूरिया ऐनी में अहसनुल उलमा कॉन्फ्रेंस एवं जलसा दस्तार बंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मदरसे के 27 छात्रों की हाफिज-ए-कुरान और आलिम बनने पर दस्तार बन्दी की गयी। मुख्य अतिथि काजी-ए हिंद कायदे मिल्लत मुफ्ती असजद रजा खान बरेली रहे। कोलकाता के मौलाना इजहर अशरफ व मुफ्ती शमशाद अहमद ने तकरीर की। बरेली के मौलाना आशिक अली ने कहा कि एक इंसान को दूसरे इंसान की मदद करनी चाहिए और मुसीबत के वक्त उसका साथ देना चाहिए। जिया यजदानी बहराइच और तनवीर रजा गोंडा ने नातिया कलाम पेश किया। कार्यक्रम का संचालन गोंडा के आफाक रजा मुशाहिदी ने किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत में मुफ्ती असजद रजा खान ने हाफिज और आलिम की पढ़ाई पूरी कर चुके 27 छात्रों को दस्तार बांधी तथा सनद दी। उन्होंने मुल्क में अमन और सलामती की दुआ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.