अयोध्या, सितम्बर 23 -- रौजागांव, संवाददाता। रुदौली नगर के मोहल्ला शेखाना में जलसाए सीरतुन्नबी व मदहे सहाबा का आयोजन बड़े ही अदब व एहतराम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज हाफिज जकरिया कासमी ने तिलावत-ए-कुरान पाक से किया। सदारत मुफ्ती राशिद हुसैन नदवी ने और संचालन मौलाना खादिम नदवी ने किया। जलसे को खिताब करते हुए राशिद हुसैन ने पड़ोसी के अधिकारों पर पर जोर देते हुए कहा कि वो मुसलमान है हीं नहीं जिसके शर से उसका पड़ोसी महफूज न हो। उन्होंने यह भी कहा कि मां बाप की खिदमत सबसे अहम फर्ज है। उन्हें किसी भी तरह से कोई तकलीफ न पहुंचाई जाए। यहां तक कि मां बाप से तेज आवाज में बात करना भी गुनाह है। आयोजक हाफिज मोहम्मद जलीस आसिफ को बेहतरीन और कामयाब जलसे के लिए मुबारकबाद दिया। इस मौके पर सूफी मुईनउद्दीन, हाफिज फुरकान, हाफिज अदनान, मौलाना फैजान, हाफ...