पाकुड़, दिसम्बर 3 -- प्रखंड के शहरग्राम पंचायत अंतर्गत शहरग्राम गांव में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जलसहिया रुक्मिणी देवी के द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों के बीच विशेष कर कचरा प्रबंधन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया। एवं प्लास्टिक के थैले के जगह कपड़े का थैला इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग-अलग कर के उसका निपटान घरेलू जरूरत पर हम उसका निपटान करेंगे। जैसे कि गीला कचरा पेड़ का पत्ता, पेपर, आलू का छिलका, साग का डंठल यह सब गीला कचरा और सूखा कचरा जैसे की प्लास्टिक की बोतल पॉलीथिन, प्लास्टिक कुर्सी, माचिया यह सब कबाड़ी वाला के पास बेच देंगे। धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की समाप्ति की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...