कोडरमा, जुलाई 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जिले की जलसहिया कर्मियों ने मंगलवार को लंबित मानदेय भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अनूप कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिला जलसहिया कर्मचारी संघ की अध्यक्ष रूबी राणा के नेतृत्व में सौंपे गए इस 5 सूत्री ज्ञापन में जलसहिया कर्मियों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। संघ की अध्यक्ष रूबी राणा, सचिव अनु देवी, कोषाध्यक्ष अनीता देवी, उपाध्यक्ष सोनी देवी, महामंत्री गीता देवी समेत अन्य कर्मियों ने बताया कि जलसहिया का मासिक मानदेय कई माह से लंबित है। ज्ञापन में कहा गया कि जल जीवन मिशन के तहत झार जल ऐप से ऑनलाइन कार्य करने पर केवल जेजेएम मद से प्रोत्साहन राशि दी गई, जबकि एसबीएम (जी) की प्रोत्साहन राशि नवंबर 2023 से अब तक नहीं मिली है। साथ ही कर्मियों ने यह भी बताया ...