जमुई, जनवरी 7 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जल संसाधन के मामले में कभी समृद्ध समझा जाने जमुई जहां नदियों का जाल बिछा था अब वीरान दिखता है। बढ़ते प्रदूषण के कारण छोटी नदियां सूखने के कगार पर पहुंच गयी है। इस क्षेत्र में कई नदियां सूखने के कगार पर पहुंच गयी है। कई नदियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण जलीय जीवों के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है। वहीं कछुओं की संख्या भी कम हो रही है। कई छोटी नदियों का अस्तित्व अब बस बरसात के पानी के भरोसे ही बच रहा है। नदियों के संरक्षण को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं होने के कारण नदियां सुख रही हैं। जानकारों बताते हैं कि नदियों में गाद जमा होने के कारण भी ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है। साथ ही बड़ी मात्रा में प्रदूषित सामग्री नदियों में बहा दिए जाने के कारण जल प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है। किसान श्री से सम्मानित चिन...