गढ़वा, नवम्बर 20 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित जल संसाधन विभाग की भूमि अतिक्रमण कर उस पर अवैध रूप से दुकान लगाए दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई को लेकर विभाग के अभियंताओं के द्वारा अंचल कार्यालय को गुरुवार को पत्र सौंपा गया है। वहीं जलपथ प्रमंडल गढ़वा 2 के अभियंताओं की ओर से सौंपे गए पत्र में 16 अतिक्रमणकारियों का नाम दर्ज है। उनमें पारसनाथ प्रसाद, सुनील ठाकुर, उदय साह, नानकुली राम, बीरबल प्रसाद, दयानंद प्रसाद, सूरज चंद्रवंशी, विनोद साह, अनिल ठाकुर, राजू सोनी सहित अन्य लोग शामिल हैं। अभियंताओं की ओर से सौंपे गए पत्र के माध्यम अंचल अधिकारी को जानकारी दिया गया है कि 14 अक्टूबर को जल संसाधन विभाग की जमीन का मुआयना किया गया था। उस दौरान कई लोगों को जमीन पर अतिक्रमण कर उस पर गुमटी व ठेला लगाकर अवैध रूप से दुकान संचालन करते पाया ...