समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- सरायरंजन। राज्य के जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को सरायरंजन विधानसभा में हुए मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और रिकॉर्ड तोड़ मतदान करने पर आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने क्षेत्र की जनता के प्रति कहा की क्षेत्र की जनता ने हमपर जो विश्वास जताया है। हम इन जनता के विश्वास को हर हमेशा याद रखेंगे और दुख सुख में भागीदारी बने रहेंगे। मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे। श्री चौधरी ने गुरुवार की देर शाम मुसरीघरारी, सरायरंजन एवं विद्यापतिनगर में लोगों से मिलने के बाद देर शाम पटना निकल गये। उन्होंने बताया की अगले चरण में होने वाले चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए जाना है। इसलिए पटना निकलना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...